3 साल का लड़का जो मदद के लिए पूछता आया, उसे बजरंगबाली कहा जाता है।
इलाहाबाद के संगम नगर में हैरान करने वाला और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल बात यह है कि एक 3 साल के बच्चे को पूछ निकल आई है। और जैसे जैसे उम्र बढ़ रही है वैसे वैसे पूछ भी बढ़ रही है। जनता इसे बजरंगबली के रूप में देख रही है। जनता इस को भगवानमानने लगी है। जनता इसे बजरंगबली का नाम देकर बजरंगबली का अवतार समझ रही है। और दूर दूर से गांव के लोग इस के दर्शन को आ रहे हैं जनता की नजरों में इतना अंधविश्वास फैल गया इसको बजरंगबली आस्था का केंद्र बना दिया। और अपने इलाके में बजरंगबली के नाम से फेमस हो गया है।
इलाहाबाद के निकट कुकढी गांव है। यह एक रामसुंदर का परिवार रहता है। जो आजकल अपने इलाके में फेमस हो गया है। और चर्चा में विषय हो गया इसका कारण है कि उसका बेटा कृष्णा जिसकी बढ़ती उम्र के साथ पूछ निकल रही है। और कृष्णा का जन्म 2 अक्टूबर 2014 को हुआ था। कृष्णा की मां का नाम कविता यादव है। जब जन्म हुआ तो उस समय पीठ के पीछे कमर के पास 1 मासं का छोटा सा टुकड़ा लटका हुआ था। परिवार वालों ने सोचा कि बच्चे की उमर थोड़ी ही बडी हो जाए तो इस का ऑपरेशन करवा कर यह टुकड़ा निकलवा देंगे।डॉक्टर से हार्मोंस की कमी बता रहे हैं और वह मांस का टुकड़ा पूछ के आकार में बदल गया जैसे-जैसे बच्चा बड़ा हुआ और पुंछ का आकार बड़ा हो गया।
डॉक्टर यूबी सिंह बताते हैं यह एक तरह हार्मोंस की कमी के कारण होता है। यह जल्दी से किसी में देखने को नहीं मिलता । ना ही यह खतरनाक होती है। इसे नॉर्मल ऑपरेशन द्वारा काटकर अलग किया जा सकता है। मेडिकल साइंस में इसका पूरी तरह इलाज है पूरी तरीके से इलाज है लगभग 20 से 25000 लोगों में ऐसी प्रॉब्लम पाई जाती है कभी कभी अंदरुनी ऑपरेशन से भी अलग किया जा सकता है क्योंकि बारी ऑपरेशन से काम नहीं चले तो अंदरुनी ऑपरेशन किया जाता है।
जब परिवार वाले ऑपरेशन की तैयारी करते हैं तो घर में कोई न कोई समस्या आ जाती है। अब कृष्णा के मां-बाप ने ऑपरेशन का विचार बदल दिया। क्योंकि ऑपरेशन करवाने की तैयारी करते हैं तो कृष्णा के तबियत भी खराब हो जाती है। और कोई समस्या अभियान खड़ी होती है गांव के लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं। इलाहाबाद उमड़ रही है।
3 साल का लड़का जो मदद के लिए पूछता आया, उसे बजरंगबाली कहा जाता है।
Reviewed by Computer Solution Wala
on
January 02, 2018
Rating:

No comments