होप् फाउंडेशन की ओर से आयोजित बैडमेंटन टूर्नामेंट के फाइनल मैच के पूर्व ग़रीबो को बांटे गए कंबल



(फ़ैज़ाबाद)होप फाउंडेशन (एक सामाजिक संस्था) रुदौली द्वारा नेशनल स्कूल में चल रहे बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ।फाइनल मैच से पहले निःसहाय गरीब लोगों को बांटे गए कम्बल।फाइनल मैच का शुभारंभ सीओ रुदौली धनञ्जय सिंह कुशवाहा व हाजी फ़िरोज़ खान गब्बर ने बैडमिंटन खेल कर किया। रौजगांव शुगर मिल के अनुज एंड पार्टनर व तनवीर अख्तर रहे फाइनल मैच के विजेता।विजेताओं को विधायक राम चंद्र यादव , हाजी फ़िरोज़ खान गब्बर व होप फाउंडेशन के अध्यक्ष हाजी मुज़फ्फर अली ने सम्मानित किया।जिसमें व्यापार मण्डल के अध्यक्ष हाजी अमानत अली,शाह मसूद हयात ग़ज़ाली,सलमान मियाँ व पत्रकार सहित सभी लोग उपस्थित रहे।
हाजी मुज़फ्फर अली ने सभी खिलाड़ियों एवं अतिथियों का आभार प्रकट किया व पुराने खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया।इस कार्यक्रम का संचालन होप फाउंडेशन के सचिव नीरज द्विवेदी व संयोजक मो.अज़हर अली उस्मानी ने किया ।जिसमें होप फाउंडेशन उपाध्यक्ष शुएब अहमद,संरक्षक मो. इरफ़ान,वाजिद अली,कोषाध्यक्ष फ़राज़ अंसारी व सदस्य मुबशशिर खान,मुशीर अहमद ,मो.असद,मालिक इमरान,विनय राजपूत,सिद्धमान सिंह,जावेद अख्तर,खुर्शीद अहमद,मो.शफ़ीक़,शानू  सहित रुदौली की सम्मानित जनता भारी संख्या में मौजूद रही।
होप् फाउंडेशन की ओर से आयोजित बैडमेंटन टूर्नामेंट के फाइनल मैच के पूर्व ग़रीबो को बांटे गए कंबल होप् फाउंडेशन की ओर से आयोजित बैडमेंटन टूर्नामेंट के फाइनल मैच के पूर्व ग़रीबो को बांटे गए कंबल Reviewed by Computer Solution Wala on January 02, 2018 Rating: 5

No comments

Recent Posts

Sports