मंदिर में मंडप पर बैठे दूल्हा दुल्हन पंडित पढ़ रहा था शादी के मंत्र लेकिन दूल्हा पहुंच गया हवालात 6 माह की गर्भ वती दुल्हन बिना शादी के वापस लौटी अपने घर




यूपी के बहराइच जिले में आज अनोखा नजारा देखने को मिला दरअसल बहराइच के एक मंदिर में कुछ लोग एक प्रेमी जोड़े की शादी करवा रहे थे शादी की रस्म भी शुरू हो चुकी थी दूल्हा दुल्हन मंडल पर बैठ गए और पंडित जी ने शादी के मंत्र भी शुरू कर दिए कुछ ही देर में इन दोनों की शादी भी हो जाती मगर इस दौरान दूल्हे की माँ रोती हुई मंदिर में पहुंच गई और अपने बेटे की जबरन शादी करने का आरोप पुलिस वालों और वहाँ के एक पूर्व सभासद पर लगाने लगी इसके बाद वहां मौजूद लड़के की माँ और लड़की पक्ष के लोगो मे कुछ कहा सुनी भी होने लगी और लड़का मंडप से उठ गया इसके बाद लड़के माँ ने लड़की वालों पर पुलिस से मिली भगत कर अपने बेटे की जबरन शादी करवाने का आरोप पुलिस पर ही  लगा दिया इतना ही नही दुल्हन मंडप पर बैठी थी और दूल्हे की माँ अपने बेटे को मंडप से उठा कर बाहर ले आई और दूल्हे के पैजामा उतार कर उसे लगी चोटों को दिखाने लगी और रो रो कर कहने लगी के मेरे बेटे को पुलिस वालों ने बड़ी बेहरहमी से मारा है और जबरन शादी करवा रहे है।

हालांकि इस मामले में जब दुल्हन से बात की गई तो उसका जवाब सुन कर वहां मौजूद सभी लोग  दंग रह गए मंडप  से उठ कर आई  दुल्हन के जोड़े में इस लड़की ने बताया के ये लड़का मेरा प्रेमी है और मेरे बेट में इसका 6 महीना का बच्चा भी है काफी दिनों से मेरा प्रेमी रवि मुझे टालता रहा आज जब शादी हो रही है तो उसकी माँ आई है और शादी नही होने दे रही है,  ये सब चल ही रह था के मंदिर में अचानक से पुलिस पहुंच गई और आनन फानन में दूल्हे को मंडप से उठाया और पुलिस जीप में बैठा कर अपने साथ थाने ले गई,  इस दौरान जब आरोपी लड़के से बात की गई तो उसने शादी से साफ इंकार कर दिया और कहा के इसके बेट में मेरा बच्चा नही है मेरी शादी जबरन कराई जा रही है मुझे पुलिस वालों ने थाने में बड़ी बेहरहमी से मारा है इस लड़की के पेट मे जो बच्चा है उसका डीएनए टेस्ट कराओ ये मेरा बच्चा नही है  मैं शादी नही करना चाहता इस तरह से आज मंदिर में शादी के मंडप पर बैठे दूल्हा दुल्हन नही कर सके शादी इस मामले में अब आगे क्या होता है ये कह पाना अभी मुश्किल है।


मंदिर में मंडप पर बैठे दूल्हा दुल्हन पंडित पढ़ रहा था शादी के मंत्र लेकिन दूल्हा पहुंच गया हवालात 6 माह की गर्भ वती दुल्हन बिना शादी के वापस लौटी अपने घर मंदिर में मंडप पर बैठे दूल्हा दुल्हन पंडित पढ़ रहा था शादी के मंत्र लेकिन दूल्हा पहुंच गया हवालात 6 माह की गर्भ वती दुल्हन बिना शादी के वापस लौटी अपने घर Reviewed by Computer Solution Wala on June 01, 2020 Rating: 5

No comments