अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के द्वारा पद्मावती फिल्म का विरोध प्रदर्शन करते हुए संजय भंशाली का पुतला दहन किया

कानपुर - आज दिनांक १४/०१/२०१७  को सचान चौराहा निकट बर्रा बाईपास कानपुर नगर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (युवा) के द्वारा भारतीय इतिहास से छेड़छाड़ करने के चल पड़े प्रचलन को बढावा देती हुयी बन्ने वाली फिल्म पद्मावती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन  किया गया एवं निर्देशक संजय लीला भंशाली के पुतले का दहन करते हुए चेतावनी दी गयी की भारत की संस्कृति के खिलाफ जो भी जायेगा या गौरव शाली इतिहास को व्यतिगत स्वार्थ के लिए तोड़ मरोड़कर पेश करेगा वो भारत में रह नहीं पायेगा I
कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री ठाकुर गजेंद्र सिंह राजावत एवम जिला अध्यक्ष श्री अभिषेक सिंह जी ने की I नेतृत्व करते हुए वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शिवम सिंह  ने कहा की न केवल क्षत्रिय समाज बल्कि मै समस्त देशवाशियो से से आग्रह करता हु की हमारे देश के इतिहास गन्दा करके प्रचारित करने वालो के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हो और भंशाली द्वारा बनायीं इस फिल्म का विरोध करते हुए देश के सम्मान की रक्षा में भागीदारी निभाए  I मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने ये भी कहा की अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा मीडिया के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग करता है जहाँ हम महिला सशक्तिकरण की बात करते है वहाँ एक वीरंगना माँ पद्मावती  के चरित्र एवं इतिहास को तोड़ मरोड़कर पेश की जाने एवं समाज की अस्थिरता का कारण बन्ने वाली इस फिल्म पद्मावती पर पूरी तरह रोक लगाये।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा प्रकोष्ठ ने ये भी घोषणा की रानी पद्मावती सिर्फ क्षत्रिय समाज की ही नहीं  अपितु सम्पूर्ण भारत देश के इतिहास का गौरव है उनके चरित्र को दूषित करने वाली इस फिल्म को कतई चलने नहीं दिया जाएगा उसके लिए क्षत्रिय समाज के साथ साथ सभी वर्ग किसी भी तरह के विरोध के लिए तैयार है I यदि पद्मावती फिल्म जो अब पद्मावत के नाम से सिनेमाघरो में प्रदर्शित करने की कोसिस होती है तो उसका हर संभव विरोध किया जाएगा जिसकी सीधी जिम्मेदारी व जवाबदेही भंशाली , सरकार व सेंसर बोर्ड की होगी I
कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकरणी समित के सदस्य केशव सिंह,लल्लन सेंगर,रणविजय सेंगर, दीपू भदौरिया,संदीप ठाकुर,कप्तान सेंगर,संतोष चौहान,धरमवीर राजावत प्रदेश महामंत्री युवा ,आशुतोष सिंह गौर, भूपेंद्र सिंह गौर ,योगेश सिंह,सतेन्द्र सेंगर, प्रदीप भदौरिया,भानु प्रताप,आलोक सिंह जादौन एवम जिले के तीनो उपाध्यक्ष रवि सिंह ,उदय सिंह,याजुवेंद्र सिंह के साथ साथ पूरी जिला कार्यकारिणी मौजूद रही ।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के द्वारा पद्मावती फिल्म का विरोध प्रदर्शन करते हुए संजय भंशाली का पुतला दहन किया अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के द्वारा पद्मावती फिल्म का विरोध प्रदर्शन करते हुए संजय भंशाली का पुतला दहन किया Reviewed by Computer Solution Wala on January 14, 2018 Rating: 5

No comments

Recent Posts

Sports